वैदिक घड़ी PMO, संसद भवन सहित बड़े मंदिरों में लगेगी
उज्जैन के जंतर में स्थापित देश की पहली वैदिक घड़ी के लोकार्पण के बाद अब विक्रमादित्य वैदिक दीवार घड़ी जल्द ही प्रधानमंत्री कार्यालय और नए संसद भवन में लगाई जाएगी। हाल ही में भोपाल में हुई ग्लोबल समिट में वैदिक घड़ी के छोटे स्वरूप को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किया है। इस तरह की 100 से अधिक वैदिक घड़ियों को बनाकर देश-विदेश में भी भेजा जाएगा।
उज्जैन के जंतर मंतर में लगी वैदिक घड़ी का करीब एक साल पहले प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल जुड़कर लोकार्पण किया था। अब वैदिक घड़ी के मॉडल को दीवार पर लगने वाली घड़ी की तरह बनाया जा रहा है, जिसे लोग घर और ऑफिस की दीवारों पर लगा सकेंगे।
इस तरह की करीब 100 से अधिक घड़ियां बनाई जा रही हैं। विक्रमादित्य शोध पीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी ने बताया कि वैदिक घड़ी के ऐप का लोकार्पण 30 मार्च, गुड़ी पड़वा के दिन किया जाएगा। करीब 189 भाषाओं में दीवार घड़ी को बनाया जा रहा है। इन घड़ियों में चिप लगाई गई है, जिससे लाइट जाने पर भी घड़ी बंद नहीं होगी और समय स्वचालित रूप से सेट हो जाएगा।
इन घड़ियों को देश के प्रमुख ज्योतिर्लिंगों, अन्य बड़े मंदिरों और संस्थानों में लगाने के लिए भेंट किया जाएगा।
पीएमओ और संसद भवन में लगेगी
मुख्यमंत्री के सलाहकार श्रीराम तिवारी ने बताया कि ग्लोबल समिट के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को घड़ी भेंट करने के बाद आग्रह किया कि इसे प्रधानमंत्री कार्यालय, संसद भवन और राष्ट्रपति भवन में भी लगाया जाए। फिलहाल यह घड़ी उज्जैन के विक्रमादित्य शोध पीठ के कार्यालय में लगी हुई है और जल्द ही इस तरह की नई घड़ियों को तैयार किया जाएगा।