"विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर आयोजित हुई जनजागृति रैली"
उज्जैन- जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार पटेल ने जानकारी देते हुवे बताया कि 03 मार्च को विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय बधिरता नियंत्रण एवं रोकथाम कार्यकम (NPPCD) अंतर्गत बहरेपन और सुनने की क्षमता में कमी की समस्या के बारे में जागरूकता बढाने एवं कान और श्रवण संबधित देखभाल को बढावा देने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार पटेल और सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. अजय दिवाकर के मागदर्शन में जिला स्तर पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली 03 मार्च को प्रातः मातृ एवं शिशु चिकित्सालय चरक भवन से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से गुजरी। रैली में नाक, कान, गलारोग चिकित्सक डॉ. बी०आर०रत्नाकर, डॉ अंशु वर्मा, डॉ. रेखा कारखुर, डॉ चंद्रेखर मिश्रा एवं श्री मनीष भद्रावले जिला कार्यक्रम प्रबंधक एन.एच.एम., श्रीमति विनिशा सोलंकी जिला अर्लीइंटरवैशनमेनेजर, आर०बी०एस० के शहरी टीम एवं डी०ई०आई०सी स्टाफ एवं नर्सिंग स्टुडेन्टस उपस्थित हुवे। रैली के माध्यम से बधिरता संबंधी जागरूकता संदेश दिया गया साथ ही नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञों द्वारा हितग्राहीयों का श्रवण परीक्षण किया गया जिसमें लगभग 45-50 मरीजो का श्रवण / नाक, कान, गला रोग से संबंधित परीक्षण कर उपचार प्रदान किया गया।