मध्य प्रदेश सरकार की 0-5 वर्ष के बच्चों के निशुल्क टीकाकरण योजना का सभी नागरिक लाभ ले
मध्य प्रदेश सरकार की 0-5 वर्ष के बच्चों के निशुल्क टीकाकरण योजना का सभी नागरिक लाभ ले
उज्जैन,3 मार्च। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार डॉ. अशोक कुमार पटेल के निर्देशन मे 25 फरवरी 2025 को मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक छत्रीचौक में टीकाकरण कार्यक्रम के विषय में बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को (11) पोलियो, टीबी, पीलिया, डायरिया, निमोनिया, गलघोटू, काली खांसी, टिटनेस, हिब संक्रमण, खसरा व रूबेला जैसी जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए 0-5 साल तक के बच्चों को निशुल्क टीकाकरण एएनएम कार्यकर्ता द्वारा समस्त आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक, चयनित निजी चिकित्सालय एवं अन्य स्थान पर नियमित टीकाकरण सत्रों का आयोजन माइक्रोप्लान के अनुसार हो रहा है और सत्रों की जानकारी गूगल मैप पर भी अपडेट हो रही है।
अतः नागरिकों से अपील है कि अपने व आसपास के 0-5 वर्ष तक के सभी बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण करवाएं जिससे कि बच्चे जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित रहे साथ ही जो परिवार टीकाकरण के प्रति नकारात्मक है उनको सकारात्मक करने में ए.एन.एम को सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर मेडिकल ऑफिसर डॉ.पी.सी. बुंदेला, श्री मनीष कुमार गुप्ता सहित विभिन्न कर्मचारी भी उपस्थित थे।