top header advertisement
Home - उज्जैन << जिला पंचायत सीईओ श्रीमती सिंह ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग जिले में प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की

जिला पंचायत सीईओ श्रीमती सिंह ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग जिले में प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की


जिला पंचायत सीईओ श्रीमती सिंह ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग जिले में प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की
उज्जैन,3 मार्च। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह द्वारा जिला पंचायत सभा कक्ष में सोमवार दोपहर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, निर्माण, आजीविका मिशन की  बैठक ली गई l  बैठक में मनरेगा अंतर्गत नियोजित लेबर में वास्तविक सृजित मानव दिवस की प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षा की गई | प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में स्वीकृति वर्ष 2024- 25 में प्रधानमंत्री आवास में प्राप्त नवीन लक्ष्य को आगामी गुरुवार तक शत प्रतिशत पूर्ण कराने के निर्देश दिए, तथा कम प्रगति के क्लस्टर प्रभारी के वेतन रोकने एवं चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए | जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत तैयार की गई पीपीटी  का अवलोकन किया गया, आजीविका मिशन में प्रगति के सम्बन्ध में चर्चा की गई| जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्राम पंचायतों द्वारा कुल हैंडपंप की गणना कर उनकी वर्तमान पेयजल प्रदाय की स्थिति अनुसार लाल/पिला/ हरा कलर के माध्यम से कोडिंग की जा रही है, यह कार्य आगामी सप्ताह में क पूर्ण करने के निर्देश दिए।  बैठक में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत शेष रहे लक्ष्यों को पूर्ण कराने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए |

Leave a reply