top header advertisement
Home - उज्जैन << चैत्र मास में पांच दिन विशेष पर्वों का दौर

चैत्र मास में पांच दिन विशेष पर्वों का दौर


चैत्र मास के कृष्ण पक्ष में पांच दिन के विशेष धार्मिक पर्व शुरू होने जा रहे हैं। 19 मार्च से शुरू होने वाले इन पर्वों में रंगपंचमी, चिंतामन गणेश की जात्रा, शीतला सप्तमी, शीतला अष्टमी और दशा माता का पूजन शामिल है।

ज्योतिषाचार्य पंडित अमर डब्बावाला के अनुसार, मध्य मालवा में रंगपंचमी का विशेष महत्व है। चैत्र मास से चिंतामण गणेश की यात्रा भी प्रारंभ होगी। शीतला सप्तमी और अष्टमी का पर्व 21 और 22 मार्च को मनाया जाएगा। इन दिनों शीतला माता को ठंडा भोजन का नैवेद्य चढ़ाया जाता है। कुछ परिवार सप्तमी को पूजा करते हैं, तो कुछ अष्टमी को। पूजन ब्रह्म मुहूर्त से सूर्योदय के पूर्व तक किया जाता है।

Leave a reply