पंचक खत्म : वाहन मेले में आज से भीड़ बढ़ने की उम्मीद
उज्जैन | ज्योतिषियों के अनुसार पांच दिवसीय पंचक खत्म हो गया है। ऐसे में सोमवार से वाहन मेले में उपभोक्ताओं की भीड़ बढ़ने की उम्मीद है।
इसलिए कि अधिकांश उपभोक्ता चाहते हैं कि वे शुभ मुहूर्त में वाहन खरीदी करें। शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में आयोजित वाहन मेले में कई ब्रांडेड व नामी कंपनियों ने वाहनों के अस्थाई शोरूम लगाए हैं। डीलर यहां विभिन्न स्कीमों के साथ पहुंचे हैं। वाहन खरीदी पर रोड टैक्स में दी जा रही 50 फीसदी की छूट से ग्राहक आकर्षित हो रहे हैं।