अनुप्रिया देवताले की वायलिन प्रस्तुति आज
अनुप्रिया देवताले की वायलिन प्रस्तुति आज
उज्जैन, 3 मार्च 2025।
महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ द्वारा विक्रमादित्य, उनके युग, भारत उत्कर्ष, नवजागरण और भारत विद्या पर एकाग्र विक्रमोत्सव 2025 अंतर्गत पं. सूर्यनारायण व्यास संकुल, कालिदास अकादमी में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विदुषी अनुप्रिया देवताले आज सोमवार को सायं 04:00 बजे वायलिन के साथ अपनी प्रस्तुति देगी।
अनुप्रिया देवताले देश की उच्च श्रेणी की हिंदुस्तानी शास्त्रीय वायलिन वादिका हैं। इंदौर में जन्मी अनुप्रिया देवताले ने संगीत की शिक्षा प्रख्यात सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान और प्रसिद्ध सारंगी वादक पंडित रामनारायण जी से ग्रहण की है।
भावनात्मकता और माधुर्यमय मौलिक शैली की धनी अनुप्रिया देवताले दुनियाभर के 40 देशों में प्रस्तुति दे चुकी हैं।