10वीं बोर्ड का अंग्रेजी का पेपर आज
10वीं का सोमवार को अंग्रेजी विषय का पेपर होगा। 23 हजार 842 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा का अंग्रेजी विषय का पेपर हल करेंगे। 15 मार्च से बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कार्य भी शुरू हो जाएगा, ताकि परीक्षा समाप्त होने के 10 दिनों के भीतर रिजल्ट भी घोषित कर दिए जाए। अप्रैल के तीसरे सप्ताह में 10वीं व 12वीं के रिजल्ट घोषित करने का प्रयास किया जा रहा है।
सोमवार को शिक्षा विभाग का दल परीक्षा केंद्रों का दौरा करने के लिए निकलेगा। एडीपीसी गिरीश तिवारी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन इस बार जल्दी होगा। इसके अलावा कक्षा 9वीं व 11वीं के रिजल्ट तैयार हो गए हैं। अंतिम दौर में इसका कार्य जारी है। प्रयास किया जाएगा कि 5 मार्च के बाद कलेक्टर के माध्यम से दोनों कक्षा के रिजल्ट घोषित हो जाए।