पैसे लेकर दर्शन कराने का नहीं रुक रहा मामला महाकाल मंदिर में लगातार हो रही घटनाये
महाकाल भस्मआरती में शामिल होने की अनुमति के नाम पर चार महिलाओं से 8500 रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। महिलाओं ने मंदिर समिति के एक सदस्य से शिकायत की तो ठग ने उस राशि में से 4000 रुपए लौटाए। बाकी की राशि देने से इनकार कर दिया।
पुणे से चार महिलाएं रेशमा धनंजय जगताप, ऋतुजा बालू मुंढे, विद्या तुषार भूमकर और पायगुडे मोनिका सुनील रविवार दोपहर करीब 2.30 बजे महाकालेश्वर पहुंची। उन्होंने दर्शन किए। उनकी इच्छा थी कि वे सोमवार तड़के होने वाली भस्मआरती में शामिल हो। दोपहर में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य राजेंद्र शर्मा गुरुजी मंदिर आए। उन्हें देखकर महिलाओं ने भस्मआरती के लिए अनुरोध किया। गुरुजी ने कहा मैं भरोसा नहीं दिलाता, प्रयास करूंगा कि अनुमति मिल जाए। उन्होंने महिलाओं से उनके आधार कार्ड और एक मोबाइल नंबर लिया। साथ ही आगाह किया कि मंदिर की ओर से एक लिंक आपके मोबाइल नंबर पर आएगी। उस पर क्लिक करते ही अनुमति टिकट आपके मोबाइल नंबर पर आ जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए मंदिर की ओर से 200 रुपए प्रति टिकट निर्धारित है। इसके अलावा एक भी रुपया कोई मांग करे तो उसकी शिकायत मुझे करें या मंदिर के प्रशासकीय कार्यालय से संपर्क करें।