top header advertisement
Home - उज्जैन << संयुक्त मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया

संयुक्त मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया


संयुक्त मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया

उज्जैन, 21 फरवरी। एसडीइआरएफ एवं इंडियन ऑयल पेट्रोलियम लिमिटेड द्वारा संयुक्त मॉक ड्रिल का आयोजन घटिया में किया गया जिसमें की जिला प्रशासन से sdm महोदय थाना प्रभारी, इंडस्ट्री हेड,,एसडीआरएफ प्लाटून कमांडर शीला चौधरी,दिलीप बामनिया ,फायर एवं sderf टीम उपस्थित रहे। मॉक ड्रिल का उद्देश्य हाइवे पर lpg से भरा हुआ टैंकर में लीक होने से  वहां पर फायर होने  लगती है जिसमें लोगों के हताहत होने की सूचना प्राप्त होने पर sderf टीम भी वहां पहुंचती हे ।फायर पर काबू पाने के बाद एसडीआरएफ टीम  द्वारा विक्टिम को बाहर निकाल कर फर्स्ट एड दिया जाता है इसके पश्चात उन्हें एंबुलेंस से रवाना कर दिया जाता है।

सभी टीमों के संयुक्त प्रयास से इस मॉक ड्रिल का सफलतापूर्वक संपादन  किया गया।

Leave a reply