5500 रुपए का सूट बदमाशों ने हाट बाजार में मात्र 550 रुपए में बेच दिए
आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर की महिला व्यापारी ने 30 जनवरी को करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत की कपड़ों की गठानें लगेज पार्सल ऑफिस में बुक कराई थी। उक्त गठानें ग्वालियर जाना थीं। ट्रेन में चढ़ाने के लिए इन्हें प्लेटफार्म-4-5 पर रखा था। अज्ञात बदमाश गठानें चोरी कर ले गए।
पार्सल ऑफिस द्वारा इसकी सूचना आरपीएफ पोस्ट को दी जिसके बाद एसआई योगेंद्र पटेल, एसआई यशपाल सिंह ने अपनी टीम के साथ चोरों की तलाश शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर पता चला कि 4 महिला व 4 पुरुषों द्वारा कपड़े की गठान उठाकर दूसरी ट्रेन में चढ़ाई गई है। इसी आधार पर आरपीएफ की टीम ने अपनी जांच आगे बढ़ाई और फुटेज में दिख रहे लोगों के बारे में राजस्थान के कोटा, बारां में तलाश शुरू की जिसमें जानकारी लगी कि उक्त लोग हाट बाजारों में गुब्बारे, कपड़े की दुकानें लगा रहे हैं।