उचित समय पर उपचार प्राप्त होने से श्री सुरेन्द्र अरोरा के जीवन की रक्षा हो सकी एयर एम्बुलेंस से तत्काल पहुंचाया गया मुम्बई के लीलावती अस्पताल
उज्जैन- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला उज्जैन डॉ. अशोक कुमार पटेल द्वारा जानकारी दी गई कि, उज्जैन शहर के दुर्गा प्लाजा निवासी श्री सुरेन्द्र अरोरा उम्र 74 वर्ष जो गंभीर हृदयरोग से पीड़ित है, इनका उपचार उज्जैन शहर के अवंति हॉस्पिटल में चल रहा था। विगत 20 फरवरी को स्वास्थ्य की स्थिति अत्यधिक गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा इनकी जीवन रक्षा के लिये तत्काल हायरसेंटर पर उपचार की आवयश्कता को दृष्टिगत चिकित्सक द्वारा इनको सलाह दी गई कि इनका उपचार कम से कम समय में प्रारंभ हो जाये। श्री सुरेन्द्र अरोरा के परिजन द्वारा इनको तत्काल मुम्बई भेजने हेतु मुख्यमंत्री कार्यालय से संपर्क कर एयर एम्बुलेंस उपलब्ध कराने हेतु निवेदन किया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय से तत्काल कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह को सूचित किया गया जिस पर कलेक्टर श्री सिंह , एडीएम श्री प्रथम कौशिक, डॉ. अशोक कुमार पटेल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा उपस्थित होकर रात्रि में इन्दौर पहुंचाकर इन्दौर से एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था करवाई गई एवं श्री सुरेन्द्र अरोरा को मुम्बई के लीलावती हॉस्पिटल पहुंचाकर उपचार प्रारंभ करवाया गया। एयर एम्बुलेंस से अविलम्ब मुम्बई पहुंचने के कारण श्री सुरेन्द्र अरोरा का हृदयरोग का उपचार संभव हो सका। श्री सुरेन्द्र अरोरा अब स्वस्थ्य हैं। उज्जैन जिले में एयर एम्बुलेंस से मरीज को हायर सेंटर पहुंचाने का यह प्रथम प्रयास है। माननीय मुख्यमंत्री के गृह नगर में प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री प्रथम कौशिक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार पटेल, एयर एम्बुलेंस के नोडल अधिकारी डॉ. आदित्य माथुर, व राज्य स्तर के एन.एच.एम. कार्यालय के अथक प्रयास से श्री अरोरा के जीवन की रक्षा की जा सकी।