top header advertisement
Home - उज्जैन << कुमावत समाज के मंदिर में चारभुजानाथ जी श्री द्वारकाधीश रूप में किया शृंगार

कुमावत समाज के मंदिर में चारभुजानाथ जी श्री द्वारकाधीश रूप में किया शृंगार


उज्जैन- अवंतीपुरा स्थित क्षत्रिय मेवाड़ा कुमावत समाज के मंदिर में भगवान श्री चारभुजानाथ जी का शृंगार श्री द्वारिकाधीश रूप में किया गया। मंदिर के पुजारी नरेंद्र बैरागी ने बताया कि मांगलिक कार्य के अवसर पर मंदिर में उत्सव मनाते हुए भगवान का यह शृंगार कराया गया। मंदिर में सजावट की गई व विशेष आरती-पूजन कर भक्तों को प्रसादी वितरित की। भगवान का यह दिव्य श्रृंगार उज्जैन के कलाकार भावेश विश्वकर्मा द्वारा किया गया।

Leave a reply