top header advertisement
Home - उज्जैन << बाइक चोरों का पता नहीं लगा सकी पुलिस

बाइक चोरों का पता नहीं लगा सकी पुलिस


घटना 30 जनवरी की है। शक्करवासा के रहने वाले फरियादी अरुण पिता राकेश चावरे फ्रीगंज में जीरो पॉइंट के पास स्थित जैन हॉस्पिटल में वार्ड बॉय हैं। रात ८ से सुबह ८ बजे तक उनकी ड्यूटी रहती है। ३० जनवरी को वह रोज की तरह ड्यूटी पर थे और उनकी पल्सर बाइक क्रमांक १३ एफयू ७८१५ हॉस्पिटल के बाहर खड़ी थी।

अलसुबह करीब ५.२२ बजे दो युवक वहां पहुंचे और महज ३ सेकंड में बाइक का लॉक तोडक़र उसे ले गए। अरुण जब घर जाने के लिए बाहर आए तो बाइक नदारद थी। उन्होंने आसपास तलाशा लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। फिर हॉस्पिटल के मैनेजमेंट को सूचना दी तो सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए जिसमें दो चोर बाइक ले जाते नजर आए। इसके बाद उन्होंने माधवनगर पुलिस को शिकायत की थी।

Leave a reply