कलेक्टर श्री सिंह की अध्यक्षता में बैंकों की डीसीसी/डीएलआरसी की बैठक संपन्न
उज्जैन- कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार शाम 05 बजे से जिला पंचायत सभागृह में 2024 की तृतीय तिमाही की जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति डीसीसी/डीएलआरसी की बैठक का आयोजन विधायक श्री अनिल जैन कालूहेडा एवं एजीएम आरबीआई श्री राम नागर की उपस्थिति में किया गया।बैठक में शासन की शासकीय योजनाओं प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम योजना, उद्यम क्रांति योजना,प्रधानमंत्री स्व निधि योजना,प्रधानमंत्री मुद्रा , पीएएमएफएमई, केसीसी मछली पालन, केसीसी डेरी पशुपालन योजना, संत रविदास स्वरोजगार योजना ,डॉ.भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना, भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना,टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना,आजीविका मिशन स्वयं सहायता समूह , एनयूएलएम आदि विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई। कलेक्टर श्री सिंह सिंह ने बैंकर्स से सभी लक्ष्यों को पूर्ण करना प्राथमिकता से करने, ऋण आवेदनों को लंबित ना रखने साथ ही जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयति सिंह को फरवरी माह में शासकीय योजना के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया। एनआरएलएम की ओर से डिजिटल सखी बनाने एवं साथ ही बैंकों को निर्देश दिए कि समय के साथ जिले के शासकीय ऋण योजनाओं के लक्ष्य को प्राप्त करने के भी निर्देश दिए। इसी क्रम में आरबीआई एजीएम श्री राम नागर के द्वारा सभी शासकीय योजनाओं व वित्तीय साक्षरता पर प्रकाश डाला गया साथ ही सभी ऋण लक्ष्यों को प्राप्त करने को कहा , अग्रणी जिला प्रबंधक श्री बलराम बैरागी ने सभी सरकारी योजनाओं के लक्ष्यों को पूर्ण कर खाताधारकों को जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना का लाभ प्रदान किए जाने को कहा। बैठक में जन प्रतिनिधि श्री आर सेटी, निदेशक श्री अजब सिंह मालवीय,जीएम श्री अतुल बाजपाई,जीएम सीसीबी प्रतिनिधि शर्मा ,डीपीएम एनआरएलएम श्री अमीत बृजवानी, एसबीआई श्रीमती रुचिका, श्री राजेंद्र गेहलोत तथा जिले की सभी बैंकों के समन्वयक एवं अन्य सभी विभागों के प्रमुखों की उपस्थिति रही।