संभागायुक्त श्री गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को सिंहस्थ 2028 की संभाग स्तरीय गठित समिति की बैठक का आयोजन किया गया
उज्जैन- सिंहस्थ 2028 अंतर्गत आवश्यक अधोसंरचना की कार्य योजना तैयार करने, विकास कार्यों के क्रियान्वयन की समीक्षा करने एवं मंत्रि-परिषद् समिति द्वारा लिये गये निर्णयों का पालन सुनिश्चित करने संभाग स्तरीय गठित समिति की बैठक संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार, 21 फरवरी को प्रातः 11:00 बजे से उज्जैन कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित की गई।बैठक में इंदौर संभागायुक्त श्री दीपक सिंह भी वर्चुअली जुड़े। बैठक में एजेण्डा अनुसार स्वीकृत कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। 24 माह व अधिक की समयावधि में पूर्ण होने वाले प्रोजेक्ट, जिनकी स्वीकृति होना शेष है उन सभी कार्यों पर समिति की अनुशंसा कर नई परियोजनाओं पर चर्चा की गई। बैठक में संभागायुक्त श्री गुप्ता ने एमपीईबी के सीई श्री बी. एल. चौहान को सिंहस्थ संबंधित सभी कार्यों को सर्वाधिक प्राथमिकता एवं गंभीरता से करने के निर्देश दिए। कार्यों की प्रगति में अड़चन बनने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही कर उनके निलंबन के आदेश जारी करने के निर्देश भी दिए। बैठक में श्री गुप्ता ने निर्देश दिए कि सभी अधोसंरचना विकास कार्यों में कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने एवं कार्य मापदंडों अनुसार करने के निर्देश दिए। बैठक में 2 वर्ष के अंदर पूर्ण होने वाले सिंहस्थ के लिए आवश्यक कार्यों पर चर्चा कर अनुशंसा की गई। बैठक में देवास में रेलवे स्टेशन से नागुखेड़ी बायपास को जोड़ने वाला मार्ग, देवास रेलवे स्टेशन के क्षेत्र का विकास कर होल्डिंग एरिया बनाने पर भी चर्चा की गई। इटावा बस स्टैंड का उन्नयन, पिपरी से धाराजी तक के सड़क निर्माण पर भी चर्चा कर अनुशंसा की गई। बैठक में खंडवा जिले में ओंकारेश्वर परिक्रमा पथ, यातायात की सुगमता के लिए ओंकारेश्वर से इंदौर मार्ग पर सनावद रेलवे क्रॉसिंग के दोनों तरफ एप्रोच रोड बनाने, ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रतीक्षालय एवं नए पुल का निर्माण पर चर्चा कर अनुशंसा की गई। इंदौर जिले में शिप्रा शुद्धिकरण के लिए 12 से अधिक एसटीपी प्लांट एवं सीवरेज लाइन के कार्यों, सुपर कॉरिडोर से उज्जैन को जोड़ने वाले एम आर 5 पर विकास कार्य पर भी अनुशंसा की गई। एम आर 10 पर नए आर ओ बी का निर्माण पर भी चर्चा की गई। मंदसौर जिले श्री दूधाखेड़ी माता मंदिर उन्नयन, रेस्ट हाउस उन्नयन, शिवना नदी तट का विकास कार्य, पशुपतिनाथ मंदिर पहुंच मार्ग का चौड़ीकरण एवं सड़क निर्माण के विभिन्न कार्यों पर चर्चा कर अनुशंसा की। नीमच जिले में भादवा माता मंदिर उन्नयन कार्य, नीमच-आगर-उज्जैन मार्ग, आमला से नलखेड़ा मार्ग एवं अन्य मार्गो पर चर्चा कर अनुशंसा की गई।