top header advertisement
Home - उज्जैन << जिला चिकित्सालय उज्जैन की पैथालॉजी लैब अब NABL मान्यता प्राप्त

जिला चिकित्सालय उज्जैन की पैथालॉजी लैब अब NABL मान्यता प्राप्त


उज्जैन- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला उज्जैन डॉ. अशोक कुमार पटेल द्वारा जानकारी देते हुवे बताया कि, जिला चिकित्सालय उज्जैन की IPHL लैब अब National Accreditation Board for Testing and Calibration Laboratories (NABL) मान्यता प्राप्त हो गई हैं, जिससे इसे उज्जैन संभाग के सभी जिलों में उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, देवास, शाजापुर और आगर-मालवा को बेहतर गुणवत्ता, सटीक जांच और त्वरित रिपोर्टिंग सुनिश्चित होगी, जिससे रोगों की पहचान और उपचार में सुधार होगा। यह उपलब्धि डॉ. अशोक कुमार पटेल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उज्जैन तथा डॉ. अजय दिवाकर सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, जिला उज्जैन के मार्गदर्शन में संभव हुई। इस लैब में 145 प्रकार की पैथालॉजी जांचें की जाती हैं तथा प्रतिमाह 50 हजार से अधिक पैथालॉजी टेस्ट किए जाते हैं। इसके अलावा RTPCR, विभिन्न प्रकार के कल्चर टेस्ट और अन्य विशेष पैथालॉजी जांचें भी उपलब्ध हैं, जो रोगों की सटीक पहचान में मदद करती हैं। इस प्रक्रिया में जिला चिकित्सालय उज्जैन की पैथोलॉजिस्ट डॉ. सुरभि कथूरिया, माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ. कुलदीप सिंह राठौर और माइक्रोबायोलॉजिस्ट श्री इमरान खान ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Leave a reply