उज्जैन में BA.LLB के पेपर के दौरान हंगामा
विक्रम विश्वविद्यालय के सुमन मानविकी भवन में शुक्रवार को कर्मचारी द्वारा छात्रों से बदसलूकी का मामला सामने आया है। एलएलबी परीक्षा के दौरान कर्मचारी मुकीज खान ने छात्रों से अभद्र व्यवहार किया। इस दौरान एक महिला शिक्षक ने भी आरएसएस पर अनुचित टिप्पणी कर दी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने इस मामले में विरोध प्रदर्शन किया। महानगर मंत्री आदर्श चौधरी के नेतृत्व में छात्रों ने कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज और कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार शर्मा को शिकायत की। छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो दोपहर की परीक्षा नहीं होने देंगे।