कृषि उपज मंडी में आने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉलीयों पर अनिवार्यत: रेडियम पट्टी लगाई जाने के निर्देश जारी
उज्जैन- संभाग आयुक्त श्री संजय गुप्ता के द्वारा गुरूवार को ली गई संभागीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिये गये निर्देशों के परिपालन में संयुक्त संचालक म.प्र. राज्य कृषि विपणन बोर्ड श्री चंद्रशेखर वशिष्ठ के द्वारा समस्त कृषि उपज मंडी समिति के सचिवों को निर्देश दिये है कि सड़क दुर्घटनओं की रोकथाम के लिए मंडी में आने वाले प्रत्येक ट्रैक्टर-ट्रॉलीयों पर रेडियम पट्टी लगाई जाये। इस हेतु मंडी में उपलब्ध अन्य विविध मद अंतर्गत उपलब्ध बजट अनुसार कार्यवाही की जावे। ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लगाये गये रेडियम पट्टी ट्रैक्टर-ट्रॉली कमांक, दिनांक, किस कर्मचारी द्वारा लगाये गये, सुपरविजन के सत्यापन स्वरुप रिकार्ड/पंजी संधारित कर प्रत्येक माह की मासिक बैठक की जानकारी के साथ इसे आंचलिक कार्यालय को अवगत कराया जावे। साथ ही ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रेडियम पट्टी लगाया जाना सामाजिक तथा मानविय विषय होने से व्यापारी संघ व जन समुदाय से सहयोग प्राप्त कर विशेष जागरुकता अभियान निरंतर चलाया जाये। इस हेतु मंडी प्रांगण में सूचनाएं व होर्डिंग लगाकार प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित किया जाए।