संभाग आयुक्त श्री गुप्ता की अध्यक्षता में संभागीय सड़क सुरक्षा समिति कि बैठक सम्पन्न
उज्जैन- संभाग आयुक्त श्री संजय गुप्ता की अध्यक्षता में संभागीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक गुरूवार को प्रशासनिक संकुल भवन के एनआईसी कक्ष में आयोजित की गई।बैठक में एडीजी श्री उमेंश जोगा, डीआईजी श्री नवनीत भसीन, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधिक्षक श्री प्रदीप शर्मा, एएसपी श्री नितेश भार्गव, आरटीओ श्री संतोष मालवीय, जिला शिक्षा अधिकारी, लोक निर्माण विभाग, एमपीआरडीसी, एनएचएआई और संबंधीत विभागों के अधिकारी गण मौजूद थे। उज्जैन संभाग के रतलाम, मंदसौर, नीमच,आगर-मालवा,देवास और शाजापुर जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधिक्षक और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण वीसी के माध्यम से शामिल हुए। बैठक में आगामी सिंहस्थ महाकुंभ मेला - 2028 हेतु यातायात नियंत्रण, आगामी सिंहस्थ महाकुंभ मेला - 2028 के मदेनजर जिले में पंजीकृत वाहनों की संख्यात्मक जानकारी, आगामी सिंहस्थ महाकुंभ मेला उनकी सूची तैयार करने पर चर्चा। 2028 हेतु चालक/परिचलकों का प्रशिक्षण एवं आगामी सिंहस्थ महाकुंभ मेला - 2028 हेतु टोल प्लाजाओं पर प्रतिदिवस के मान से श्रेणीवार आने-जाने वाले वाहनों की संख्यात्मक जानकारी, सिंहस्थ महाकुंभ मेला 2028 में आने वाले दर्शनार्थियों के आवागमन हेतु सुलभ यातायात के साधन उपलब्ध कराये जाने, शहर को जोडने वाले मुख्य मार्गों के संकेतक / माईल स्टोन जो खराब हो चुके है, उन्हें तत्काल रंग-रोगन कर मरमत का कार्य, दुर्घटना संभावित स्थल, ब्लेक स्पाट का चिन्हांकन कर उनकी समाधानकारक कार्यवाही / मरम्मत का कार्य एवं चेतावनी संकेतक / माईल स्टोन लगाये जाने, दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु राष्ट्रीय / राजकीय मार्गों पर जहाँ पेड, झाडियां बढ गई हैं, उनकी छटाई किये जाने पर चर्चा कि गई।