top header advertisement
Home - उज्जैन << राजस्व की वसूली निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप न होने पर घट्टिया, माकड़ोन और खाचरोद के तहसीलदार को एससीएन जारी करने के निर्देश

राजस्व की वसूली निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप न होने पर घट्टिया, माकड़ोन और खाचरोद के तहसीलदार को एससीएन जारी करने के निर्देश


उज्जैन- कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के द्वारा बुधवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभा कक्ष में विभिन्न विभागों के अंतर्गत संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान फार्मर रजिस्ट्री के कार्य के प्रतिशत में निरंतर सुधार कर प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा और रबी गिरदावरी का प्रतिशत भी बढ़ाए जाने के लिए कहा गया। जिले में राजस्व वसूली की कलेक्टर द्वारा तहसील वार समीक्षा की गई। बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष में आज दिनांक तक निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 12.11 करोड़ रुपए की राजस्व वसूली की जा चुकी है जबकि 8.89 करोड़ रुपए की राशि की वसूली की जाना शेष है । राजस्व वसूली में आशा अनुरूप कार्य न होने पर घट्टिया,  माकड़ौन और खाचरोद के तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए ।  राजस्व के 6 महीने से अधिक लंबित प्रकरणों का भी आगामी 31 मार्च तक शत प्रतिशत निराकरण करने के लिए कहा गया। आरसीएमएस में नामांतरण की समीक्षा के दौरान 3 से 6 माह की अवधि में 124 प्रकरण लंबित पाए गए, कलेक्टर ने कहा कि इन प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किया जाए। बंटवारे के प्रकरणों में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति ना पाई जाने पर नायब तहसीलदार नागदा, खाचरोद और अपर तहसीलदार नागदा को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा रिकॉर्ड दुरुस्ती के लंबित प्रकरणों का भी शीघ्र अतिशीघ्र निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एम एस कवचे, समस्त एसडीएम और राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a reply