top header advertisement
Home - उज्जैन << पूर्ण गोपनीयता एवं सजगता से कार्य करें सभी केंद्राध्यक्ष - सीईओ जिला पंचायत

पूर्ण गोपनीयता एवं सजगता से कार्य करें सभी केंद्राध्यक्ष - सीईओ जिला पंचायत


उज्जैन- आगामी 25 फरवरी से प्रारंभ होने वाली बोर्ड परीक्षा में केंद्राध्यक्ष एवं सहायक केंद्राध्यक्ष के लिए प्रस्तावित 221 प्राचार्य, व्याख्याता, उच्च माध्यमिक शिक्षक की बैठक उत्कृष्ट माधवनगर के अटल सभा ग्रह में बोलते हुए कहा कि नियमित एवं समय पूर्व अपने कार्य स्थल पर पहुंचे और नियत समय पर केंद्राध्यक्ष, कलेक्टर प्रतिनिधि प्रश्न पत्र निकाले एवं पूर्ण गोपनीयता बरतते हुए परीक्षा संचालित करे । सीईओ जिला पंचायत ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने अपना मोबाइल नंबर भी दिया कि कोई समस्या हो तो मुझे कॉल कर सकते हे । इससे पूर्व गिरीश तिवारी एडीपीसी द्वारा परीक्षा के संपूर्ण निर्देश पीपीटी के माध्यम से उपस्थित सभी को समझाएं एवं उपस्थिति ली । इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने मार्गदर्शन देते हुए टाइम लाइन बताई एवम बताया कि आप सभी 21 फरवरी को समन्वयक संस्था में प्रातः 9.30 बजे आयेंगे यही आपको नियुक्ति आदेश एवं प्रश्न पत्र दिए जाएंगे । इस अवसर पर कलेक्टर प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे जिन्हें केंद्र वार मिलवाया जाएगा केंद्राध्यक्ष से । समन्वयक संस्था प्राचार्य के प्रश्न पत्र वितरण व्यवस्था को सभी केंद्र प्रभारी को बताया एडीपीसी तिवारी ने बताया कि कक्षा 12 की परीक्षा 25 फरवरी से एवं कक्षा 10 की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी जिसमें क्रमशः 24174 एवं 15999 परीक्षार्थी इस तरह कुल 39773 परीक्षार्थी 78 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

Leave a reply