top header advertisement
Home - उज्जैन << छात्रवृति के लिए समग्र शिक्षा पोर्टल पर छात्रों के बैंक खातों का पूर्ण अद्यतन ना करने पर जिले के सभी बीईओ एवं बीआरसी को कारण बताओ नोटिस जारी

छात्रवृति के लिए समग्र शिक्षा पोर्टल पर छात्रों के बैंक खातों का पूर्ण अद्यतन ना करने पर जिले के सभी बीईओ एवं बीआरसी को कारण बताओ नोटिस जारी


उज्जैन- कलेक्टर श्री सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा तथा सर्व शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा प्रातः 11 बजे से की गई। बैठक में अपार एंट्री के कक्षा 12वी के छात्रों का डेटा एंट्री का कार्य अगले सप्ताह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। विद्यालय भवनों के लीज की समस्या के निराकरण के लिए राज्य शिक्षा केंद्र से मार्गदर्शन प्राप्त कर शीघ्र कार्यवाही करने को भी निर्देशित किया गया।श्री सिंह ने बैठक में 28 फरवरी के पूर्व भुगतान के सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। बैठक में सीएम राइस विद्यालयों के भवन निर्माण एवं संचालन की भी समीक्षा की गई। बैठक में जानकारी दी गई सीएम राइस स्कूल बड़नगर का कार्य पूर्ण हो चुका है। सीएम राइस महाराजवाड़ा एवं ख़ाचरौद के विद्यालय भवन का निर्माण प्रथम तल तक हो चुका है। सीएम राइस जीवाजीगंज एवं जालसेवा में भवन ध्वस्तीकरण का कार्य प्रगतिरत है। सीएम राइस विद्यालयों का कार्य की धीमी गति एवं लापरवाही बरतने पर पुलिस आवास एवं विकास अधोसरंचना के कार्यपालन यंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। बैठक में आईसीटी,स्मार्ट क्लास  एवं डिजिटल लाइब्रेरी की भी समीक्षा की गई। बैठक में स्मार्ट क्लास के कंटेंट को आंकलन करने के लिए समिति बनानेशिक्षकों द्वारा टैबलेट क्रय के कार्य के सभी आवेदनों का पुनरीक्षण कर अगले 2 कार्य दिवस में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने ,पुस्तक मेले का आयोजन शीघ्र करने को भी निर्देशित किया गया। बैठक में निशुल्क पाठयपुस्तक वितरण ,निशुल्क साइकिल वितरण योजना ,समग्र छात्रवृत्ति योजना ई स्कूटी वितरण ,लैपटॉप वितरण आदि की समीक्षा भी की गई। शिक्षा पोर्टल पर छात्रवृत्ति छात्रों को भेजने के लिए 5329 छात्रों का बैंक खातों का अद्यतन नहीं पाए जाने पर सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं सभी बीआरसी को कारण बताओ नोटिस दिया गया तथा फरवरी माह के अंत तक सभी छात्रों के खाते शिक्षा पोर्टल पर अद्यतन कर जानकारी प्रेषित करने के निर्देश दिए गए।

Leave a reply