top header advertisement
Home - उज्जैन << सीएमएचओ श्री पटेल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोहाना एवं पीपलू का निरीक्षण किया

सीएमएचओ श्री पटेल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोहाना एवं पीपलू का निरीक्षण किया


उज्जैन- जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार पटेल ने जानकारी दी कि मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोहाना, विकासखण्ड बडनगर जिला उज्जैन में प्रातः 10:30 बजे ओचक निरिक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान हस्ताक्षर रजिस्टर का अवलोकन करने पर चिकित्साधिकारी डॉ. सूर्यप्रताप सिंह, फार्मासिस्ट श्री देवेन्द्र तिवारी, नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती सोनाली बामनिया,  ए.एन.एम. श्री वासुकि बोहरा  अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गये जिस पर चारो का 5-5 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये गए। संस्था के रूम का अवलोकन करने पर निर्धारित प्रोटोकॉल  अनुसार व्यवस्थायें नहीं पायी गई ,इस पर सी.एम.एच.ओ. द्वारा आवश्यकतानुसार सुधारात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये। संस्था मे निर्धारित अनिवार्य औषधि सूची अनुसार दवाईयां उपलब्ध नहीं पाई एवं दवाई का रखरखाव भी उचित नहीं पाया गया, जिस पर निर्धारित सूची अनुसार समस्त आवश्यक औषधियों की पूर्ण समय उपलब्धता रखी जाने एवं दवाईयों का उचित संधारण एवं रिकार्ड अद्यतन रखने हेतु निर्देश दिये गये। स्वास्थ्य संस्था के परिसर मे गुणवत्तापूर्ण साफ सफाई रखने एवं मरीजों से मधुर व्यवहार करने हेतु निर्देश दिये गये। संस्था पर कार्यरत समस्त अधिकारी, कर्मचारी को मुख्यालय पर निवास करने एवं बिना सूचना के मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिये गये। सभी अधिकारी, कर्मचारी समय पर ड्युटी पर उपस्थित रहने एवं निर्धारित ड्रेसकोड अनुसार पूर्ण समय ड्युटी पर उपलब्ध रहने हेतु निर्देश दिये भी गये। इसी प्रकार बड़नगर मे संचालित उपस्वास्थ्य केन्द्र पीपलू का भी निरीक्षण किया गया यहां पदस्थ महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती नीलम तिवारी संस्था के अतिरिक्त अन्यत्र स्थान पर टीकाकरण करने गई थी । निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत डॉ. आदित्य माथुर उपस्थित रहें।

Leave a reply