top header advertisement
Home - उज्जैन << विक्रम व्यापार मेले में हस्तश‍िल्प की 50 नि:शुल्क दुकानों के लिए ऑनलाईन आवेदन 15 फरवरी तक किए जा सकेंगें

विक्रम व्यापार मेले में हस्तश‍िल्प की 50 नि:शुल्क दुकानों के लिए ऑनलाईन आवेदन 15 फरवरी तक किए जा सकेंगें


उज्जैन- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह के द्वारा जानकारी दी गई कि, उज्जैनी विक्रम व्यापार मेला-2025 का आयोजन आगामी 24 फरवरी से 31 मार्च तक किया जा रहा है। मेले में 50 नि:शुल्क दुकानें हाथकरघा एवं हस्तशिल्प के शिल्पियों के लिए आरक्षित की गई हैं। स्टॉलो का विद्युत व्यय आयुक्त, नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा वहन किया जायेगा। मेले में भाग लेने के लिए पंजीकृत शिल्पियों (हस्तशिल्प विकास निगम, बुनकर कार्ड, हस्तशिल्प कार्ड (DCH) पंजीकृत स्व-सहायता समूह) के आवेदन ऑनलाईन https://hastshilpmela in/vyapar_mela_2025/ पर किए जा सकेंगे। ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 15.02.2025 निर्धारित की गई है। दुकान आवंटन संबंधी प्रक्रिया लॉटरी पद्धति से की जायेगी।

Leave a reply