दिल्ली में प्रचंड जीत पर भाजपा कार्यालय पर हुई आतिशबाजी
दिल्ली में प्रचंड जीत पर भाजपा कार्यालय पर हुई आतिशबाजी
संस्कृति प्रकोष्ठ नगर जिला सहसंयोजक मंगेश श्रीवास्तव ने भाजपा नगर अध्यक्ष, निगम सभापति का सम्मान कर कराया मुंह मीठा
उज्जैन। 70 में से 48 सीटें जीतकर 27 सालों के वनवास के बाद दिल्ली में भाजपा की जोरदार वापसी पर संस्कृति प्रकोष्ठ नगर जिला सहसंयोजक मंगेश श्रीवास्तव ने भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल को साफा पहनाकर, दुपट्टा ओढ़ाकर एवं मिठाई खिलाकर दिल्ली की जीत पर बधाई दी। वहीं नगर निगम सभापति कलावती यादव को भी दुपट्टा एवं मोतियों की माला पहनाकर मुंह मीठा कर दिल्ली की जीत पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास करने वाली भारतीय जनता पार्टी ने झूठी एवं घोटालेबाज सरकार आपदा पार्टी को साफ कर दिया। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जहां दिल्ली में प्रचार किया था उसमें से 12 जगह में से 11 जगह भारतीय जनता पार्टी का फूल खिला। भारतीय जनता पार्टी लोक शक्ति कार्यालय पर दिल्ली की प्रचंड जीत को लेकर ढोल धमाके एवं पटाखे फोड़े गए। साथ ही एक दूसरों को मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर जगदीश पांचाल, मुकेश यादव, सत्यनारायण खोईवाल, ऋषि वर्मा, विक्रम ठाकुर, राजपाल सिंह सिसोदिया, मुकेश यादव, विशाल राजोरिया, मोहन जायसवाल, सुरेश गिरी, लखन राणावत, मंगेश श्रीवास्तव, प्रियांश श्रीवास्तव, शिव श्रीवास्तव, ओम अग्रवाल, ओम जैन सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति मौजूद रहीं।