MP बोर्ड: 39 हजार छात्रों की परीक्षा 25 फरवरी से
उज्जैन में माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं क्रमशः 27 और 25 फरवरी से प्रारंभ होंगी। इस वर्ष कुल 39,773 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे, जिनमें 32,866 नियमित और 6,907 प्राइवेट परीक्षार्थी शामिल हैं।
जिला शिक्षा विभाग के सहायक संचालक महेंद्र कुमार खत्री के अनुसार, जिले में कुल 78 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें से 11 केंद्र अतिसंवेदनशील घोषित किए गए हैं। कक्षा 10वीं में 24,174 और कक्षा 12वीं में 15,599 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। सभी परीक्षाएं सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएंगी।
परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। कलेक्टर द्वारा प्रत्येक केंद्र के लिए प्रतिनिधि नियुक्त किए गए हैं। नई व्यवस्था के तहत, केंद्र अध्यक्ष और कलेक्टर प्रतिनिधि को थाने से प्रश्नपत्रों का बंडल लेने के बाद सेल्फी लेकर तत्काल अधिकारियों को रिपोर्ट करना होगा।
नकल रोकने के लिए 11 निरीक्षण दलों का गठन किया गया है, जिनमें चार दल जिला स्तर के और सात दल विकास खंड स्तर के हैं। ये दल परीक्षा के दौरान लगातार निगरानी करेंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सभी जिला कलेक्टरों के साथ बैठक कर परीक्षा संचालन के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं।