top header advertisement
Home - उज्जैन << पुलिस ने फिल्मी अंदाज में रूकवाया संदिग्ध वाहन, प्रशासनिक अधिकारी के अपहरण का था मामला, आरोपियों को किया नीमच पुलिस के हवाले

पुलिस ने फिल्मी अंदाज में रूकवाया संदिग्ध वाहन, प्रशासनिक अधिकारी के अपहरण का था मामला, आरोपियों को किया नीमच पुलिस के हवाले


उज्जैन - नागदा पुलिस को सूचना मिली थी कि नीमच जनपद के सीईओ को कुछ संदिग्धों द्वारा अगवाह करके ले जाया जा रहा है। सूचना के बाद नागदा मंडी थाना पुलिस हरकत में आई और फिल्मी अंदाज में वाहन को रूकवाया। पुलिस ने सूचना के आधार पर घेराबंदी कर वाहन को रोकने के लिए चलते वाहन पर लाठी से जोरदार प्रहार किया, इसके साथ ही कोई भारीभरक चीज या पत्थर मारा, जिससे वाहन का फ्रंट ग्लास टूट गया और वाहन की गति धीमी हुई। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया और बंधक बनाए गए नीमच के सीईओ को मुक्त करवाया। नागदा मंडी थाना प्रभारी अमृतलाल गवरी ने बताया कि केस क्या है, इस संबंध में ज्यादा जानकारी उन्हें भी नहीं है, ये नीमच पुलिस थाने का मामला है। हमें जो प्वाइंट मिला था, उस पर कार्रवाई करते हुए सस्पेक्टेड स्कॉर्पियों वाहन को पकड़कर नीमच पुलिस के हवाले कर दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि नीमच में कुछ लोगों ने जावद जनपद पंचायत के सीईओ आकाश धारवे का अपहरण कर लिया था। वे उन्हें काले रंग की स्कॉर्पियो में बैठाकर इंदौर की तरफ भागे थे। नागदा में उज्जैन और नीमच पुलिस ने घेराबंदी कर सीईओ को छुड़वाया। इस मामले में बेटमा तहसीलदार जगदीश रंधावा, 5 पटवारी, एक महिला समेत 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
इनका कहना
नीमच एसपी नवल सिंह सिसोदिया ने बताया कि सीईओ धारवे के भाई ने सुबह फोन पर अपहरण की सूचना दी। तुरंत कार्रवाई करते हुए नागदा पुलिस के सहयोग से सीईओ को छुड़वा लिया गया। आरोपियों में तहसीलदार जगदीश सिंह, पटवारी प्रमोद दास, अजय सिंह, अजय उच्छावल, पिंकी सिंह के साथ 8 अज्ञात शामिल हैं। सीईओ धारवे के बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a reply