लोक निर्माण समिति प्रभारी श्री शिवेन्द्र तिवारी द्वारा की गई प्रस्तावित चौडीकरण कार्य की समीक्षा
उज्जैन- गुरुवार को लोक निर्माण समिति के प्रभारी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी द्वारा शहर में प्रस्तावित चौड़ीकरण कार्यो की समीक्षा शिल्पज्ञ विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक आयोजित कर की गई। बैठक में प्रभारी सदस्य द्वारा सभी अधिकारियों से कहा कि शहर विकास को लेकर जो चौड़ीकरण कार्य किया जा रहा है उसे नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उच्च गुणवत्ता एवं समय सीमा से आपसी सामंजस्य एवं समन्वय से एक टीम वर्क के रूप में किया जाना है साथ ही जो भी कार्य किए जाते हैं उसकी प्रति सप्ताह की रिपोर्टिंग से जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को अवगत करवाया जाए। जहां पर चौड़ीकरण कार्य किया जा रहा है उन मार्गों पर टेंडर प्रक्रिया एवं वर्क आर्डर होने के बाद फ्लेक्स लगवाया जाए की चौड़ीकरण के बाद उक्त मार्ग इस प्रकार से प्रदर्शित होगा, इसी के साथ आगामी बजट को ध्यान में रखते हुए समस्त जोन के ज़ोनल अधिकारी अपने-अपने जोन के प्रस्ताव बनाकर बजट में प्रस्तुत करें ताकि उन्हें बजट में जोड़कर मद का प्रावधान किया जा सके। बैठक में अधीक्षण यंत्री श्री संतोष गुप्ता,कार्यपालन यात्री श्री पीयूष भार्गव, श्री पीसी यादव ,श्री जगदीश मालवीय ,श्री एन के भास्कर ,श्री लक्ष्मण प्रसाद साहू ,जोनल अधिकारी श्री दीपक शर्मा ,श्री मनोज राजवानी, श्री साहिल मैदावाला, श्री रवि राठौर एवं समस्त उपयंत्री उपस्थित रहे।