28 जनवरी को शिव धाम मंगलनाथ पर कराया जाएगा ब्राह्मी का सेवन
उज्जैन- 28 जनवरी को आ रही माघ कृष्ण चतुर्दशी पर उज्जैन के श्री चंद्रमौलेश्वर महादेव आश्रम शिव धाम मंगलनाथ मंदिर के सामने बटुक ब्राह्मण विद्यार्थियों को ब्राह्मी का सेवन कराया जाएगा। यह आयोजन आचार्य पंडित वासुदेव जी शास्त्री के सानिध्य में शाम 4 बजे से 7 बजे के बीच संपन्न होगा। आयोजन की जानकारी देते हुए आश्रम के प्रमुख मंगलनाथ मंदिर के महंत अमर भारती ने बताया कि ब्राह्मी सेवन से बुद्धि एवं स्मरण शक्ति में वृद्धि होती है। यह मानसिक कमजोरी को भी दूर करने में उपयोगी है। इसे अनेक प्रकार की वन औषधियों मिश्रण से मुहूर्त में तैयार किया जाता है। इसका सेवन वर्ष में एक ही बार किया जाता है। 50 से 100 ग्राम तक अधिकतम मात्रा में इसे ग्रहण कर सकते हैं। साथ इसे छोटे बच्चों को भी कम मात्रा में सेवन कराया जा सकता है। ब्राह्मी के निर्माण में गोरखमुंडी, बाल बच्छ, गोमूत्र, अपामार्ग, शंखपुष्पी, तुलसी, दुर्वा, पान, काली मिर्च, शतावरी, बिल्वपत्र, बादाम, पिस्ता, खसखस, शहद, इलायची, केसर को दूध व शकर के साथ मिश्रित कर तैयार किया जाता है। आश्रम परिवार ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर ब्राह्मी सेवन का लाभ लेने का अनुरोध किया है।