कांग्रेस का गृह मंत्री के खिलाफ मौन धरना प्रदर्शन, इस्तीफा मांगा
बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के लिए गृह मंत्री अमित शाह द्वारा की गई अनर्गल टिप्पणी के विरोध में गुरुवार को शहर कांग्रेस ने टावर चौक स्थित डॉ. आंबेडकर के प्रतिमास्थल पर मुंह पर काली पट्टी बांधकर मौन प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में अमित शाह इस्तीफा दो, बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान जैसे नारों की तख्तियां हाथों में ले रखी थी।
शहर कांग्रेस संगठन मंत्री अजय राठौर ने बताया इस दौरान शहर अध्यक्ष मुकेश भाटी, मनोहर बैरागी, सत्यनारायण पंवार, रवि राय, अजीत सिंह ठाकुर, माया त्रिवेदी, चेतन यादव, देवव्रत यादव, छोटेलाल मंडलोई सहित कार्यकर्ता मौज्ूद थे।