उज्जैन में कल से शुरू होगा शह और मात का खेल 1,25,000 कैश प्राइज वाली स्पर्धा के लिए देशभर से जुटेंगे दिग्गज ग्रेंड मास्टर और इंटरनेशल मास्टर ने भी करवाई प्रतियोगिता में एंट्री
उज्जैन - शतरंज ख्रेल प्रमियों के लिए एक अच्छी खबर है। उज्जैन में पहली बार फर्स्ट महाकाल इंटरनेशनल फिडे रेटिंग रैपिड शतरंज स्पर्धा का 21 एवं 22 दिसंबर को आयोजन होने जा रहा है। यह प्रतियोगिता अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) और एमपी चैस एडहॉक कमेटी के तत्वावधान में उज्जयिनी शतरंज संघ, उज्जैन द्वारा स्टेनफोर्ड इंटरनेशलन स्कूल, इंदौर रोड पर आयोजित की जा रही है। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए शतरंज के ग्रांड मास्टर हिमांशु शर्मा भी उज्जैन आ चुके हैं।
इस आयोजन में मध्यप्रदेश शतरंज कमेटी के पदाधिकारी, संयोजक, इंटरनेशलन मास्टर अक्षत खंपरिया, वरिष्ठ सदस्य अनिल फतेचंदानी, राष्ट्रीय खिलाड़ी और ओरियंटल यूनिवर्सिटी के कुलगुरू डॉ. सुनील सोमानी सहित कई ख्यातनाम हस्तियां शिरकत करेंगी। इस स्पर्धा की खास बात ये है कि हर उम्र वर्ग के खिलाड़ी इस स्पर्धा में हिस्सा ले रहे हैं। इस स्पर्धा में ग्रेंड मास्टर, इंटरनेशलन मास्टर्स, वूमन चेस प्लेयर भी सम्मिलित होंगे।
शतरंज स्पर्धा के टूर्नामेंट डायरेक्टर डॉ. रवि गोयल और डॉ. ए.के. पाल ने बताया कि उज्जैन के खेल इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। शतरंज के इस आयोजन को लेकर विस्तृत तैयारियां चल रही हैं। इसके लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। इन समितियों में डॉ. विनोद बैरागी, डॉ. एसएन पांडे, अनिल गुप्ता, पुष्पेन्द्र शर्मा, सूरजभान सिंह, रमेश शर्मा, स्वदेश शर्मा, सुमित व्यास, डॉ. बालकृष्ण आंजना, विश्वास शर्मा, विनीत अग्रवाल को जिम्मेदारियों सौंपी गई हैं। दिनांक 21 व 22 दिसम्बर को होने वाली अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को एक लाख पच्चीस हजार (125000) रूपए के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। साथ ही खिलाड़ियों को आकर्षक ट्रॉफियां व पदक से भी नवाजा जाएगा।
प्रतियोगिता के लिए देशभर से तमाम खिलाड़ियों की एंट्री आ चुकी है। इस स्पर्धा में दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। ख्याति प्राप्त आर्बिटर्स द्वारा इस स्पर्धा का संचालन किया जा रहा है।
उज्जयिनी जिला शतरंज संघ के सचिव श्री महावीर जैन ने बताया कि स्पर्धा में देशभर के शतरंज खिलाड़ियों की तरफ से उत्साह देखने को मिला है, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। परिणाम स्वरूप समय पूर्व ही खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन बंद करना पड़े।
डॉ. गोयल और श्री जैन ने उज्जैन के खेलप्रेमी नागरिकों से अपील की है कि शह और मात के इस रोमांचक खेल को देखने के लिए जरूर पधारें।