top header advertisement
Home - उज्जैन << सांझा उत्सव - अंतर्गत 23 से 28 दिसम्बर तक आयोजित होगा एसएचजी मेला

सांझा उत्सव - अंतर्गत 23 से 28 दिसम्बर तक आयोजित होगा एसएचजी मेला


उज्जैन- आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय तथा संचालन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मध्य प्रदेश के तत्वावधान में सांझा उत्सव  अंतर्गत एसएचजी मेला के आयोजन हेतु नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा किया जा रहा है। उपायुक्त श्री मनोज मौर्य द्वारा बताया गया कि आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा सांझा उत्सव  के नाम से एसएचजी मेला का आयोजन दिनांक 23/12/2024 से 28/12/2024 तक सामाजिक न्याय परिषद, चरक भवन के सामने, उज्जैन में किया जा जहां है। उक्त मेला में निगम उज्जैन से पंजीबद्ध इच्छुक स्वयं सहायता समूह एवं पीएम स्वनिधि योजना के स्ट्रीट फूड वेंडर्स को उत्पादों के प्रदर्शन एवं विक्रय हेतु निःशुल्क स्टॉल आवंटन किया जाएगा। अतः उक्त मेले में स्टॉल लगाने हेतु इच्छुक स्वयं सहायता समूह एवं स्ट्रीट फूड वेंडर्स अपना आवेदन कक्ष क्रमांक 114, छत्रपति शिवाजी भवन कोयला फाटक आगर रोड पर दिनांक 20 दिसंबर 2024 समय दोपहर 03: 00 बजे तक जमा कर सकते हैं। जिसके नियम एवं शर्तें शासन एवं विभागीय नियम अनुसार रहेगी।

Leave a reply