मुख्यमंत्री के द्वारा वीसी के माध्यम से संभागीय समीक्षा बैठक ली गई
उज्जैन- मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के द्वारा बुधवार को भोपाल के समत्व भवन में विडियो कॉन्फरेंस के माध्यम से उज्जैन, सागर, ग्वालियर और चंबल संभाग की समीक्षा बैठक ली गई। मुख्यमंत्री के द्वारा पार्वती-कालिसिंध-चंबल लिंक परियोजना और केन-बेतवा लिंक परियोजना की समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि कलेक्टर जिले में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान और अन्य योजनाओं के अंतर्गत संचालित किए जा रहे कार्यों की प्रगति से स्थानीय जनप्रतिनिधियों को समय-समय पर अवगत कराएं। जनकल्याण अभियान में प्रधानमंत्री आवास योजना को अनिवार्य रूप से जोड़ा जाए। इस दौरान उज्जैन एनआईसी कक्ष में महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता, एडीजी श्री उमेश जोगा, डीआईजी श्री नवनीत भसीन, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।