मुख्य सचिव के द्वारा विडियो कॉन्फरेंस ली गई
उज्जैन- प्रदेश के मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन के द्वारा बुधवार को विडियो कॉन्फरेंस ली गई। वीसी में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान और सुशासन दिवस के आयोजन की समीक्षा की गई। मुख्य सचिव के द्वारा निर्देश दिए गए कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के साथ-साथ सुशासन दिवस के अंतर्गत हितग्राहियों को शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया जाकर लाभांवित किया जाए। इस दौरान उज्जैन एनआईसी कक्ष में संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।