top header advertisement
Home - उज्जैन << थियोसॉफिकल सोसायटी का निशुल्क चिकित्सा शिविर 21 व 22 दिसंबर को

थियोसॉफिकल सोसायटी का निशुल्क चिकित्सा शिविर 21 व 22 दिसंबर को


उज्जैन- थियोसॉफिकल सोसायटी द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन 21 व 22 दिसंबर को स्व. प्रभादेवी सुराणा की स्मृति में मनोहर सुराणा अमेरिका से सहयोग से माहेश्वरी समाज धर्मशाला लिमडा वाला खाचरोद में प्रातः 9 से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। यह जानकारी अनिल सूर्यवंशी ने देते हुए बताया कि शिविर में होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक व एलोपैथिक के वरिष्ठ चिकित्सक भाग लेंगे। उज्जैन से वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. व्हीडी कामले, डॉ. भगवती प्रसाद दुबे, डॉ. योगेंद्र तिवारी, डॉ. प्रवीण पंड्या, डॉ. खुशबू अंसारी शामिल होंगे। चिकित्सकों द्वारा शिविर में अस्थमा, डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, ब्लड प्रेशर, पाइल्स, साइटिका, माइग्रेन, पथरी, एक्जिमा का इलाज निशुल्क किया जाएगा। लोटस हॉस्पिटल उज्जैन के सहयोग से ब्लड प्रेशर शुगर की जांच व दवाइयों का वितरण भी किया जाएगा। इस सामाजिक कार्य में  अभय हिंगड़, राजेश तिवारी, मुकेश शर्मा, सुमित गैलड़ा, मुकेश सुराणा आदि का सहयोग रहेगा। 

Leave a reply