top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर ने प्रशासनिक अमले के साथ काल भैरव मंदिर का निरीक्षण किया और दिए आवश्यक निर्देश

कलेक्टर ने प्रशासनिक अमले के साथ काल भैरव मंदिर का निरीक्षण किया और दिए आवश्यक निर्देश


उज्जैन- कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने आगामी 31 दिसंबर और 1 जनवरी नववर्ष को ध्यान में रखते हुए बुधवार को सुबह काल भैरव मंदिर का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को नए साल के अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं के उज्जैन आने की संभावना है। कलेक्टर श्री सिंह ने काल भैरव मंदिर में विभिन्न स्थानों पर बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए ताकि अनावश्यक जाम की स्थिति निर्मित ना हो तथा कम समय में सुविधापूर्वक सुगमता से श्रद्धालुओं को भगवान श्री काल भैरव के दर्शन हो सकें। काल भैरव मंदिर के समीप नवनिर्मित दुकानों के कारण वहां पास से बहने वाले नाले में अवरोध उत्पन्न हो रहा था। कलेक्टर ने इसे शीघ्र ठीक कर पुनः पहले जैसा करने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम श्री अनुकूल जैन, एसडीएम श्री एल एन गर्ग, सीएमएचओ डॉ अशोक कुमार पटेल, नगर पालिका निगम के अधिकारी और विभिन्न अधिकारीगण मौजूद थे।

Leave a reply