top header advertisement
Home - उज्जैन << तिलकेश्वर नाला डाइवर्सन कार्य का महापौर श्री मुकेश टटवाल ने किया निरीक्षण

तिलकेश्वर नाला डाइवर्सन कार्य का महापौर श्री मुकेश टटवाल ने किया निरीक्षण


उज्जैन- नगर निगम द्वारा टाटा  कंपनी के माध्यम से  ऋण मुक्तेश्वर स्थित तिलकेश्वर बस्ती के नाले को डाइवर्ट किया गया जिससे अब यह नाला क्षिप्रा में नहीं मिलेगा साथ ही उक्त नाले को टाटा की सीवर लाइन में जोड़ा गया है। मंगलवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा एमआईसी सदस्यों, नगर निगम के अधिकारियों एवं टाटा के पदाधिकारियों के साथ ऋण मुक्तेश्वर स्थित तिलकेश्वर में किए गए नाले के डायवर्सन कार्य का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण यंत्री श्री संतोष गुप्ता द्वारा महापौर श्री टटवाल को जानकारी देते हुए बताया गया कि जिस प्रकार से तिलकेश्वर के नाले को डायवर्ट किया जाकर क्षिप्रा में नहीं मिलने दिया जा रहा है ठीक इसी प्रकार तीव्र गति से नगर निगम  द्वारा कार्य करते हुए एक से डेढ़ महीने में शेष नालों पर भी कार्य किया जाएगा जिससे कोई भी नाला क्षिप्रा में नहीं मिलने दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा, श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री रजत मेहता, श्री कैलाश प्रजापत, कार्यपालन यंत्री श्री एन के भास्कर, उपयंत्री श्री आदित्य शर्मा, टाटा के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री शैलेश तिवारी उपस्थित रहे।

Leave a reply