खुले में भट्टी जलाने एवं कचरा जलाने वालों पर कार्यवाही करें-निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक
उज्जैन- पर्यावरण एवं मानव जीवन के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए शहर में एक अभियान चलाया जाएगा जिससे खुले में कचरा जलाने वाले एवं खुले में भट्टी जलाने वाले पर चालानी कार्यवाही की जाएगी। यह निर्देश निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा दिए गए। प्रदूषण बोर्ड नियमो के अनुसार कचरा एवम भट्टी जलाने पर प्रदूषण होता है एवम इससे उत्सर्जित धुंआ मानव जीवन के लिए अहितकर होता है खुले में कचरा जलाने एवं भट्टी को जलाने से निकलने वाले धुएं से वातावरण के साथ-साथ पर्यावरण भी दूषित होता है साथ ही अत्यधिक मात्रा में कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जित होती है जो कि मानव जीवन के लिए हानिकारक होती है इसे दृष्टिगत रखते हुए इनके उपयोग पर सख्ती से प्रतिबंध लगाया जाए एवं उपयोग करने वालों पर जुर्माना किया जाए।इसी के साथ-साथ नगर निगम द्वारा संचालित रैन बसेरे में भी अलाव जलाने पर प्रतिबंध लगाया जाकर हीटर का उपयोग किए जाने हेतु निर्देश प्रदान किए गए हैं।