मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत वार्ड क्रमांक 17 एवं वार्ड 27 में शिविर आयोजित हुए शिविर में नागरिक शासन की योजनाओं का लाभ लेते हुए किया जा रहा समस्याओं का समाधान
उज्जैन- मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत नगर निगम द्वारा वार्ड वार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें दिनांक 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक शिविर आयोजित होंगे। शिविर में हितग्राहियों को लाभ प्रदान करना जिसमें पीएम स्व निधि योजना, पथ विक्रेता योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना इत्यादि महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को शत प्रतिशत लाभ प्रदान करना है सोमवार को शिविर के अंतर्गत जोन क्रमांक 03 वार्ड क्रमांक 27 एवं जोन क्रमांक 05 में वार्ड क्रमांक 17 स्थित सामुदायिक भवन पर शिविर आयोजित किया गया। जिसमें वार्ड के नागरिकों द्वारा शिविर में शासन की योजनाओं का लाभ लेते हुए अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया एवं अपनी समस्या का समाधान करवाया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, श्री योगेंद्र सिंह पटेल, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती राखी कड़ेल द्वारा हितग्राहियों से चर्चा करते उनकी समस्याएं जानी। साथ ही शिविर में कर्मचारियों से भी कहा कि जिस वार्ड में शिविर आयोजित हो वहां पर घर-घर जाकर भी सर्वे किया जाए एवं योजनाओं का लाभ दें।