top header advertisement
Home - उज्जैन << 20 करोड़ का स्टेडियम...अब खिलाड़ियों की प्रैक्टिस के लिए तैयार:

20 करोड़ का स्टेडियम...अब खिलाड़ियों की प्रैक्टिस के लिए तैयार:


20 करोड़ की लागत से तैयार राजमाता विजयाराजे सिंधिया बहुउदे्दशीय खेल परिसर में अब खिलाड़ी पंजीयन करवाकर नियमित प्रैक्टिस कर सकते हैं। खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने खेल स्टेडियम में आने वाले खिलाड़ी समेत आम लोगों के लिए मासिक शुल्क तय कर दिया है। यहां फर्नीचर का कार्य पूर्ण होते ही महानंदानगर में स्थित खेल विभाग कार्यालय भी यहां शिफ्ट हो जाएगा।

11 करोड़ की लागत से खेल परिसर में मल्टीपर्पस हाल बनाया गया है। इसके अलावा 7 करोड़ का एथलेटिक्स ट्रैक्स लांग टेनिस व अन्य कार्य शामिल है। आगे फुटबाल का ग्रास ग्राउंड तैयार कराया जा रहा है। भविष्य में अन्य खेल गतिविधि के लिए भी 20 करोड़ के कार्य यहां संभावित है, जिनकी योजना तैयार की जाएगी।

Leave a reply