top header advertisement
Home - उज्जैन << पहले 22 नंबर मिले, कॉपी देखी तो 29 हो गए

पहले 22 नंबर मिले, कॉपी देखी तो 29 हो गए


विक्रम विश्वविद्यालय ने पांच दिन पहले बीएड सेकंड सेमेस्टर के रिजल्ट घोषित किए। बहुत से छात्र-छात्राएं ऐसे हैं, जिन्हें एक ही सब्जेक्ट में एक-दो नंबर से रोका गया है। इसे लेकर उनमें नाराजगी है।

सोमवार को ऐसे छात्र-छात्राओं ने कुलगुरु को ज्ञापन देकर दोबारा कॉपी की जांच कराने की मांग की है। विश्विद्यालय प्रबंधन ने उन्हें विशेषज्ञों की मौजूदगी में कॉपियों का रिव्यू करने का आश्वासन दिया है।

गलत मूल्यांकन होने का अंदेशा इससे भी जाहिर होता है कि एक छात्र के घोषित परिणाम में लर्निंग एंड टीचिंग विषय में 22 अंक आने के बाद छात्र ने जब उत्तर पुस्तिका देखी, तो कुछ प्रश्र के उत्तर पर अंक नहीं दिए गए थे। छात्र ने इस पर आपत्ति ली, तो उसके लर्निंग एंड टीचिंग विषय में 22 से 29 अंक हो गए। पहले छात्र को एटीकेटी दी थी। दूसरे परिणाम में उसे उत्तीर्ण कर दिया गया। कुछ अन्य विद्यार्थियों ने भी उत्तर पुस्तिका का अवलोकन किया, तो उन्होंने भी कई प्रश्नों के अंक नहीं देने की बात अधिकारियों को कही है।

Leave a reply