top header advertisement
Home - उज्जैन << स्कूल-काॅलेजों के पास से पान सिगरेट की दुकानें हटाई

स्कूल-काॅलेजों के पास से पान सिगरेट की दुकानें हटाई


उज्जैन में सोमवार को हम होंगे कामयाब पखवाड़ा अंतर्गत शहर के स्कूल एवं कॉलेजों के आसपास नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए पान सिगरेट की दुकानों को हटा दिया है।

शहर में 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक 'हम होंगे कामयाब' पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत स्कूलों एवं कॉलेजों के 100 मीटर के दायरे में संचालित होने वाली पान एवं सिगरेट की दुकानों को हटाया जा रहा है।

नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक ने बताया कि सोमवार को नगर निगम गैंग ने शहर में संचालित शासकीय स्कूल मोजम खेड़ी, शासकीय स्कूल कोलू खेड़ी, आईबीएस ग्लोबल एकेडमी, उज्जैन पब्लिक स्कूल, सरस्वती स्कूल, सेंट मैरी स्कूल, भारतीय ज्ञानपीठ स्कूल, शासकीय क्षीर सागर स्कूल के आस पास से पान एवं सिगरेट की दुकानों को हटाया है। साथ ही, अन्य ऐसी दुकानें जिन पर इस प्रकार के पदार्थ बेचे जा रहे थे उन्हें दुकानों पर से हटवाया गया।

Leave a reply