12 ज्योतिर्लिंग समागम में महाकाल के पुजारी-पुरोहित शामिल - काशी में आयोजित कार्यक्रम में अखंड भारत बनाने का संकल्प
उज्जैन- 12 ज्योतिर्लिंग, 51 शक्तिपीठ समागम में उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर के पुजारी-पुरोहितों ने प्रमुखता से भाग लिया। इस अवसर पर आयोजकों ने मंच से सभी का सम्मान किया। यह आयोजन काशी के सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में संपन्न हुआ जिसमें उज्जैन से महाकाल मंदिर पुरोहित समिति के अध्यक्ष पुरोहित लोकेंद्र व्यास, सचिव पुरोहित दीपक शर्मा, सहसचिव विश्वास कराड़कर, पुजारी दिनेश शर्मा एवं मंदिर समिति के सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरके तिवारी ने भाग लेकर देश-विदेश में 12 ज्योतिर्लिंगों के साथ धर्म का प्रचार-प्रसार करने एवं अखंड भारत की पुनर्स्थापना करने का संकल्प लिया। समागम में सभी 12 ज्योतिर्लिंगों, 51 शक्तिपीठों के पुजारी, पुरोहितों ने भाग लेकर अपनी बात रखी। समागम में अतिथि श्री राम जन्मभूमि न्यास मंदिर के महामंत्री चंपत राय, आरएसएस के भैया जी जोशी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य प्रो. अवधेश कुमार, संस्था के अध्यक्ष डॉ. रमन त्रिपाठी, राष्ट्रीय महामंत्री श्रीकांत द्विवेदी एवं आयोजन समिति के मार्गदर्शक प्रशांत हड़तालकर ने संबोधन के साथ पुजारी, पुरोहितों का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया। यूपी में पहली बार ऐसा अनूठा आयोजन हुआ जिसमें देश ही विदेशों में पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश आदि मंदिरों से जुड़े 400 लोग शामिल हुए।इसके उद्घाटन सत्र में यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी उपस्थित हुए।