भारतीय स्कूल एन सी सी कैडेट का राष्ट्रीय ट्रेकिंग कैम्प में चयन
एन सी सी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय ट्रेकिंग कैम्प जो कि पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम एन सी सी डायरेक्टेड द्वारा सिक्किम राज्य के नामची शहर में दिनांक 2 से 9 दिसम्बर 2024 के दौरान आयोजित हो रहा है इस कैम्प में भारतीय स्कूल एन सी सी कैडेट रिज़ा खान राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय एवं 2 मध्यप्रदेश बटालियन एन सी सी का प्रतिनिधित्व करेगी कैडेट की इस उपलब्धि के लिए संस्था प्रमुख संदीप कुलश्रेष्ठ,संस्था निदेशक अमृता कुलश्रेष्ठ,प्राचार्य रचना श्रीवास्तव ,नुसरत जहान, मोनिका श्रीवास्तव, मिनल मीठे एन सी सी अधिकारी सुरेश भीमावद एवं सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं की ओर से कैडेट को शुभकामनाएं एवं उज्जवल भविष्य की कामना