महाकाल में प्रसाद का एटीएम: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया लोकार्पण
महाकाल मंदिर देश का पहला मंदिर बन गया है, जहां प्रसाद के लिए एटीएम जैसी मशीन लगाई गई है। रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और सीएम डॉ. मोहन यादव ने इसका लोकार्पण किया। श्रद्धालु अब प्रसाद वेंडिंग एटीएम से लड्डू प्राप्त कर सकेंगे।
इस मशीन में लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर पेमेंट करने पर पैकेट बाहर निकलेगा। श्रद्धालु 100 ग्राम, 200 ग्राम और 500 ग्राम लड्डू के पैकेट प्राप्त कर सकेंगे। मंदिर प्रशासक के अनुसार, दो-तीन दिन में आम श्रद्धालुओं को यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।