पूर्व विधायक को जिसने पीछे से मारा वह भाजपा कार्यकर्ता
महिदपुर में भाजपा के पूर्व विधायक बहादुरसिंह चौहान के साथ हुई मारपीट का मुद्दा प्रदेश स्तर पर गूंज रहा है। इस मामले में 30 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है, जिसमें कांग्रेस के भी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हैं। वहीं मामले में अब जो तस्वीर सामने आई है, उससे साबित हो गया है कि जिसने पूर्व विधायक चौहान को पीछे से मारा था, उसका नाम सौदान सिंह निवासी ग्राम सावन थाना झारड़ा है।
एफआईआर में भी उसका नाम है। जिला पंचायत सदस्य प्रतापसिंह आर्य ने बताया कि सौदान पार्टी का कार्यकर्ता है। उसके खिलाफ पूर्व विधायक चौहान ने तीन-चार केस दर्ज करवा रखे हैं। महिदपुर थाना प्रभारी राजवीरसिंह गुर्जर ने बताया पूर्व विधायक के साथ हुई मारपीट में जिस व्यक्ति ने पीछे से मारा था, उसकी पहचान सौदान सिंह के रूप में हुई है। उधर, कांग्रेस नेताओं का कहना है कि एफआईआर से कांग्रेसियों के नाम नहीं हटे तो उग्र आंदोलन होगा