उज्जैन पहुंचे केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को उज्जैन पहुंचे। वे यहां महाकाल मंदिर में दर्शन कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। नड्डा के उज्जैन हवाई पट्टी पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनका साथ किया। उनके साथ सीएम डॉ मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद है।
केंद्रीय मंत्री नड्डा के स्वागत के लिए शहर में कई जगह स्वागत मंच बनाए गए हैं।