बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 4 घंटे उज्जैन में रहेंगे
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को उज्जैन आएंगे। वे यहां महाकाल मंदिर में दर्शन कर स्थानीय जन प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। मंदिर में दो घंटे का समय नड्डा के लिए रिक्त रखा गया है।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा दोपहर 1.45 बजे उज्जैन के सर्किट हाऊस पहुंचेंगे। यहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर महाकाल मंदिर दर्शन करने जाएंगे। 2.15 बजे महाकाल मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेंगे। मंदिर में 2 घंटे तक पूजा करने के बाद शाम 4.15 बजे सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे। शाम 6 बजे तक उज्जैन में रहेंगे। इस दौरान वे सीएम मोहन यादव के साथ उज्जैन में चल रहे कार्यों को देखने भी जा सकते है। हालांकि, अभी तक विधिवत कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है।