हम होंगे कायमब पखवाड़ा अंतर्गत विक्रम विश्वविद्यालय में कार्यशाला आयोजित
उज्जैन, 30 नवम्बर। हम होंगे कामयाब पखवाड़ा अंतर्गत गत दिवस विक्रम विश्वविध्यालय की डॉ अंबेडकर पीठ मे एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो.अर्पण भारद्वाज द्वारा की गयी। उनके द्वारा समस्त प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि सुसंस्कृत संस्कारवान समाज एवं राष्ट्र निर्माण हेतु बेटियों को पढ़ाना, उनकी सुरक्षा करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। बेटियों के बिना परिवार समाज एवं राष्ट्र कि कल्पना नहीं की जा सकती है। हमारे समाज राष्ट्र को सदैव बेटियों ने अपने साहसिक कार्यों से गोरवान्वित किया है। बेटियाँ शुभकामनाएँ है जिनकी शुभ इच्छा भावना से परिवार, समाज एवं राष्ट्र खुशहाल एवं पल्लवित होता है। वर्तमान समाज मे अनेक परिवर्तनों से बेटियों कि स्थिति में बदलाव आया है और यह संभव हो पाया है स्वस्थ्य एवं सकारात्मक सोच कि वजह से।
कार्यशाला तीन सत्र मे सम्पन्न हुई। जिनमे जेंडर एवं सामाजिक नियम, समाज मे प्रचलन चुनौतियाँ एवं अवसर, उज्जैन जिले मे बाल संरक्षण के मुद्दे चुनौतियाँ एवं अवसर, बालकों एवं महिलाओं हेतु महिला बाल विकास विभाग कि योजनाएँ एवं कार्यक्रम बेंडर फॉरम का गठन, प्रक्रिया एवं गतिविधियों पर विचार विमर्श किया गया।
कार्यशाला में तराना, घटिया, माहिदपुर, उन्हेल, बड़नगर, नागदा, खाचरोद माकड़ोन एवं कायथा के प्राध्यापकों एवं विध्यार्थियों ने सहभागिता दी। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के रूप में आदित्य बिरला फ़ाउंडेशन के सोश्ल सायकोलोजिस्ट श्री निखिल मिश्रा, श्री रोहित वर्मा स्टेट कोरडीनेटर, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी सुश्री प्रियंका जायसवाल, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी श्रीमती प्रियंका त्रिपाठी एवं यूनिसेफ के जिला समन्वयक श्री नीलेश दुबे द्वारा विषयगत बारीकियों संभावित कार्ययोजना एवं रणनीति पर विमर्श किया । कार्यशाला का संयोजन डॉ अंबेडकर पीठ कि सहायक प्राध्यापक डॉ निवेदिता वर्मा ने किया।